आगरा न्यूज़: सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, बरहन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
आगरा सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनसे बरहन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की ।
बरहन और आसपास के सैंकड़ो गाँवों के यात्रियों को दिल्ली और पूर्वांचल (कानपुर, बिहार आदि) की यात्रा में सुविधा के लिए। उन्होंने निम्नलिखित ट्रेनों का बरहन जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
- ट्रेन संख्या 13033/13034 (कटिहार हावड़ा एक्सप्रेस)
- ट्रेन संख्या 15483/15484 (महानंदा एक्सप्रेस)
- ट्रेन संख्या 18101/18102 (जट टाटा एक्सप्रेस)
- ट्रेन संख्या 04189/04190 (कानपुर सेंट्रल-अलीगढ़ फास्ट मेमू स्पेशल)
पुनः संचालन का अनुरोध:-
उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि पैंडेमिक पीरियड से पहले चलने वाली ट्रेन संख्या 54461/54462 बाड़ीकुंई-बरेली पैसेंजर ट्रेन, जिसे बंद कर दिया गया था, उसे पुनः संचालित किया जाए।
इसे भी पढ़ें:- बलिया न्यूज़। भाजपा विधायक समेत तीन लोगों की हत्या का 10 रुपये की नोट के साथ धमकी, 2024 में तीनों खत्म,जांच में जुटी पुलिस।
What's Your Reaction?