Gujrat News: अहमद पटेल की बेटी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर लगाया आरोप, पिता के जाने के बाद नहीं रखते ख्याल।
मिशन 2027 को लेकर गुजरात में लगातार अब कांग्रेस एक्टिव होने की तैयारी कर रही है। खुद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इसकी कमान संभालते हुए....

गुजरात दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर अहमद पटेल की बेटी ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मौत हो जाने के बाद से कांग्रेस की बड़े नेता मेरा ख्याल नहीं रखते हैं।
- अहमद पटेल की बेटी का छलका दर्द
मिशन 2027 को लेकर गुजरात में लगातार अब कांग्रेस एक्टिव होने की तैयारी कर रही है। खुद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इसकी कमान संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने पार्टी के बड़े नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठकर मुलाकात की और चर्चा की। इस बीच अहमद पटेल की बेटी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि बड़े नेता छोटे नेताओं का ख्याल नहीं रखते हैं। आप लोग मुझे देख सकते हैं कि बड़े नेता मुझे बढ़ने नहीं दे रहे। 2 दिन से राहुल गांधी गुजरात में है लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया। जब तक मेरे पिता जिंदा थे तब तक कांग्रेस पार्टी में उनकी अहमियत ज्यादा थी। पार्टी में मेरा कोई भी पद नहीं है।
Also Read- Political News: 'जहान-ए-खुसरो' के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश ने कसा तंज।
- कांग्रेस में छोटे कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने वाला कोई नहीं
मुमताज़ ने आगे कहा कि कई सालों से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि बिना बीजेपी के कांग्रेस नेताओं के हालात नहीं बदल रहे। कई सालों से कांग्रेस से जुड़े नेता अपनी सरकार आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें डायरेक्शन देने वाला कोई अच्छा नेता नहीं है। अगर छोटे नेताओं का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो पार्टी कैसे चलेगी? उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में ऐसे कई लोग हैं जो कांग्रेस को आगे नहीं बढ़ाना देना चाह रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ग्राउंड रियलिटी से हमेशा दूर रखा जा रहा है।
ऐसे लोगों की तादाद 30 से 40 में नहीं बल्कि सैकड़ो में है। जो कांग्रेस को हमेशा पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के लिए अच्छे से काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि मेरे पार्टी पर आरोप लगाते रहे हैं कि वह बीजेपी के लिए काम करते हैं लेकिन जब मेरे पिता जिंदा थे तो कांग्रेस पार्टी कुछ ही सीटों से अपनी सरकार बनाने में पीछे रह गई लेकिन अब जब वह नहीं है तो कांग्रेस पार्टी को बहुत कम सीटें मिली थी। मेरे पिता जिंदा थे तो लोकसभा में भी कांग्रेस पार्टी की सीटें गुजरात से निकलकर आई थी।
What's Your Reaction?






