Political News: पटाखों पर बैन का अरविंद केजरीवाल ने किया समर्थन।
दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण को देखते हुए 1 जनवरी 2025 सभी पटाखे की निर्माण, पटाखे की बिक्री, उन्हें फोड़ने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों को लेकर लगे प्रतिबंध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दिए और कहा है कि मैं प्रतिबंध के समर्थन में हूं।
- दूसरे से बचने के लिए यें जरूरी
दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण को देखते हुए 1 जनवरी 2025 सभी पटाखे की निर्माण, पटाखे की बिक्री, उन्हें फोड़ने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच कई लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है की दिवाली की मौके पर पटाखे फोड़े जाते हैं जिसकी वजह से प्रदूषण तेजी के साथ फैलता है और लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियां होती हैं। सरकार की फैसले का मैं पूरी तरीके से समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को बचाने के लिए यह फैसला जरूरी था।
Also Read- Political News: यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर राहुल गांधी ने रेलवे पर उठाए सवाल।
- पटाखे प्रबंध पर ना करें हिंदू-मुस्लिम
राजधानी में पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लेकर कई लोग इस को धर्म से जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है की दिवाली की मौके पर हिंदुओं के त्यौहार को ना मनाए जाने को लेकर इस तरीके का फैसला लिया गया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा है कि पटाखों पर प्रतिबंध के सरकार के फैसले का कोई ‘हिंदू-मुस्लिम’ पहलू नहीं है। केजरीवाल ने कहा है कि दिवाली रोशनी का त्योहार है और इसे प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे फोड़ने के बजाय दीये और मोमबत्तियां जलाकर मनाया जाना चाहिए। अक्सर देखा जाता रहा है कि पटाखे फोड़ने के बाद प्रदूषण तेजी के साथ फैलता है और लोग इसकी चपेट में आने से बीमार होने लगते हैं। इसीलिए यें फैसला लिया गया है।
What's Your Reaction?