Crime News: सलमान खान से मांगी थी दो करोड़ की फिरौती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। कभी बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलती....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। मामलों को मुंबई पुलिस गंभीरता के साथ ले रही है और धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।
- सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। कभी बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलती है तो कभी अलग-अलग नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन मामलों को मुंबई पुलिस भी गंभीरता के साथ ले रही है। ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बदले दो करोड रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले को मुंबई पुलिस के द्वारा गंभीरता के साथ दिया गया नंबर को ट्रेस किया गया और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
- फिरौती में मांगे गई थी 2 करोड रुपए
बता दे चलें कि इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जो कि फल का ठेला लगाता था। फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली और इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बताया गया कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को एक मैसेज भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि अगर 2 करोड रुपए नहीं दिए गए तो सलमान खान की हत्या कर दी जाएगी। धमकी वाला मैसेज मिलने के बाद वर्ली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और धमकी देने वाले आरोपी को बांद्रा ईस्ट से गिरफ्तार किया जिसका नाम अझर मोहम्मद मुस्तफा है इनकी उम्र 56 साल है। पकड़े गए आरोपी से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही।
What's Your Reaction?









