Political News: लालू और नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना, उनकी सरकार में अपराधियों का आतंक बुलंद।
बिहार में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी मिलकर यहां चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी और लालू ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बिहार में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधने का काम किया है और आपराधिक मामलों को बढ़ाने का आरोप लगाया।
- जात-पात के नाम पर ना करें वोट
बिहार में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी मिलकर यहां चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी और लालू यादव की पार्टी यहां मिलकर चुनाव लड़ रही है। अगर बात की जाए प्रशांत किशोर की तो उनके द्वारा अपनी जन सुराज पार्टी बनाई गई थी और उसी के तहत वह अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लाल यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने यहां की जनता से अपील की है कि वह जात-पात की राजनीति करने वाले लोगों को अपना कीमती वोट ना दें। आगे कहा की जात-पात की वजह से यहां का विकास नहीं हो पाया है। देश में लाल यादव और नीतीश कुमार अपनी-अपनी सरकार बन चुके हैं इन लोगों ने पिछले 35 साल से जनता को फंसा कर रखा है।ऐसे में याद रहे कि चुनाव के वक्त जात-पात ना देखें।
Also Read- Political News: पटाखों पर बैन का अरविंद केजरीवाल ने किया समर्थन।
- 5 किलो राशन के नाम पर पीएम मोदी ने दिया धोखा
प्रशांत कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि देखा गया की पिछले 10 साल से 5 किलो राशन के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया गया है। अगर आपको अपना भविष्य अच्छा चाहिए तो आप जात-पात के नाम पर वोट कभी भी ना करें। वहीं प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीताश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के आतंक की जगह बेलगाम नौकरशाही के आतंक ने ले ली है। बताते चले कि प्रशांत कुमार की पार्टी सभी चार विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
What's Your Reaction?