Baitul News: 30 साल से उपेक्षित गणेश वार्ड के लोगों ने फूंका पार्षद का पुतला

बूथ क्रमांक एक और बूथ क्रमांक दो में जहां पूंजीपतियों के घर हैं, वहां 81 लाख रुपये का कार्य हुआ, लेकिन बूथ क्रमांक तीन में, जहां एससी, एसटी, ओबीसी और सा...

Jan 29, 2025 - 23:15
 0  23
Baitul News: 30 साल से उपेक्षित गणेश वार्ड के लोगों ने फूंका पार्षद का पुतला

गणेश वार्ड में टूटी सड़कें और जर्जर नालियां, लोगों की जिंदगी जोखिम में, नगर पालिका पर भेदभाव का आरोप

Report: शशांक सोनकपुरिया

By INA News Baitul.

बैतूल: गणेश वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वार्डवासियों ने बुधवार 29 जनवरी को गंज में बाबू चौक पर शिवसेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले के नेतृत्व में पार्षद विजय जसूजा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों ने पार्षद और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वार्डवासियों का कहना है कि पिछले 30 वर्षों से वे सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। शिवसेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष से कई बार वार्ड की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन ने वार्ड में भेदभाव किया है। बूथ क्रमांक एक और बूथ क्रमांक दो में जहां पूंजीपतियों के घर हैं, वहां 81 लाख रुपये का कार्य हुआ, लेकिन बूथ क्रमांक तीन में, जहां एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं, वहां एक भी काम नहीं किया गया। वार्डवासियों का कहना है कि 30 साल पहले तत्कालीन विधायक विनोद डागा ने यहां गलियों में सड़कें बनवाई थीं, लेकिन उसके बाद से आज तक कोई नई सड़क नहीं बनी। पुरानी सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Also Read: Shahjahanpur News: स्वयंसेवकों द्वारा रज्जू भैया के चित्र पर पुष्पांजलि के उपरांत हवन पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया

नालियों की हालत भी बदतर हो चुकी है। कई जगह गंदा पानी घरों और सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। प्रदर्शन के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गणेश वार्ड गंज में सभी सीसी सड़कों और नालियों के नवनिर्माण की मांग की गई। लोगों ने कहा कि पूरे वार्ड में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है। इससे टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

कई बार गड्ढों में पानी भरा होने के कारण बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। वार्डवासियों ने नगर पालिका से मांग की कि जल्द से जल्द पूरे वार्ड का सर्वे करवाकर सड़क और नालियों का नवनिर्माण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। विरोध करने वालों में कीर्ति गावंडे, सुनीता राठौर, ज्योति राठौर, बबीता पूर्वे, अर्चना गोले, रितु सोनी, उषा, चंद्रकला पंडाग्रे, मीना तोमर, कृष्णा नामदेव सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow