Madhya Pradesh News: अवैध अफीम की खेती का बड़ा खुलासा, एक एकड़ में अवैध अफीम की मिली खेती, खेत मालिक हिरासत में। 

मालवा की तर्ज पर बैतूल में मिली अवैध मादक (illegal opium)पदार्थ की खेती, मामले में मिल सकते है बड़े गिरोह के तार,पुलिस कर रही मामले की जांच,3 थानों की टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर ....

Feb 15, 2025 - 22:32
Feb 15, 2025 - 22:42
 0  397
Madhya Pradesh News: अवैध अफीम की खेती का बड़ा खुलासा, एक एकड़ में अवैध अफीम की मिली खेती, खेत मालिक हिरासत में। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। अवैध मादक पदार्थों की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में एक एकड़ जमीन पर फैली अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है।

दरअसल बैतूल जिले में पहली बार अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अफीम की खेती का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रानीपुर थानाक्षेत्र के सड़कवाड़ा गाँव मे तीन थानों की पुलिस ने छापामार कार्यवाही की। यहां एक ग्रामीण के एक एकड़ खेत में अफीम की फसल लगी पाई गई। खेत मालिक ने खेत किसी बाहरी व्यक्ति को ठेके पर दे रखा है। खेत मे अफीम के लाखों पौधे लगे हुए हैं और फसल लगभग पककर कटाई के लिए तैयार है । तीन थानों की पुलिस बल अफीम के पौधों की गिनती कर रहा है जिसमे काफी समय लग सकता है और तभी इसकी कीमत का भी आंकलन हो पाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि अफीम की फसल का मूल्य लाखों में हो सकता है । तीन थानों के पुलिस बल के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हैं । अफीम कहां सप्लाई करने उगाई जा रही थी ये भी अब तक सामने नही आया है । अगले 24 घण्टों के दौरान इस पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है ।  

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें खेत में लाखों की संख्या में अफीम के पौधे पाए गए। इस दौरान खेत के मालिक भिखारीलाल को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह फसल पूरी तरह पकने पर करोड़ों की कीमत तक पहुंच सकती थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इसे नष्ट कर दिया।
एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी रोशन जैन के नेतृत्व में  बैतूल कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस टीम इस कार्रवाई में शामिल रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत का निरीक्षण किया तो पाया कि कुछ पौधों में फल लग चुके थे, जबकि कुछ पौधे फूलों की अवस्था में थे।फसल की वर्तमान में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। हालांकि, मार्च तक इसके पूरी तरह पकने के बाद इसकी कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच सकती थी।
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि खेत मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके साथ खेती करने वाले एक अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर  यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कब से इस अवैध खेती को कर रहा था? इस नशीली फसल की खरीद-बिक्री किन लोगों के माध्यम से की जाती थी? क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है?मौके पर राजस्व विभाग की टीम भी  पहुंची है और जमीन का सर्वे कर रही है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि क्या यह जमीन सरकारी है या निजी और इसमें किस हद तक अनियमितताएं की गई हैं।]

  • अवैध अफीम की खेती: मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा

बैतूल में अफीम की अवैध खेती का यह मामला मध्यप्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। ज्ञात हो कि अफीम की खेती को सरकार की अनुमति के बिना करना पूरी तरह अवैध है और इसमें कठोर कानूनी प्रावधान लागू होते हैं।अधिकारियों के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के ड्रग तस्करों से आरोपी का संपर्क हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि इस इलाके में और कहां-कहां इस तरह की अवैध खेती की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।