रणबीर अलाहबादिया- बस एक गलती ने उसके पिछले कई वर्षों के कार्य और लोकप्रियता पर फेर दिया पानी।

रणबीर अलाहबादिया ( ranbir Allahabadia)नाम का यूटयूबर पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म से संबंधित विषयों पर पॉडकास्ट बना रहा है। जिसमें स्वास्थ्य,

Feb 15, 2025 - 22:15
 0  75
रणबीर अलाहबादिया- बस एक गलती ने उसके पिछले कई वर्षों के कार्य और लोकप्रियता पर फेर दिया पानी।

लेखिका- भावना वरदान शर्मा (लेखिका,सोशल एक्टिविस्ट)

रणबीर अलाहबादिया (ranbir Allahabadia) नाम का यूटयूबर पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म से संबंधित विषयों पर पॉडकास्ट बना रहा है। जिसमें स्वास्थ्य, राजनीति, योग,अध्यात्म, मंत्र, साधना और बहुत सारे गूढ़ विषयों पर भी वक्ता आते हैं और बात करते हैं।

25 वर्ष का एक युवक यदि इन सभी विषयों पर बात करें तो सुनने में अच्छा लगता है।  विषयों का चयन अच्छा था वक्ता बेहतरीन थे और पॉडकास्ट चल निकला, उसकी लोकप्रियता बड़ी।  उसके बाद उसने कई कंपनियां लॉन्च की। इनफ्लुएंसर वर्ड में बड़े नाम के रूप में जाना जाने लगा। अवार्ड मिलने लगे। हाल ही में प्रधानमंत्री ने भी उसका सम्मान किया। 

बस एक गलती ने उसके पिछले कई वर्षों के पूरे कार्य और लोकप्रियता पर पानी फेर दिया।  उसकी कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। उसका पूरी तरह बैन और बॉयकॉट हो गया। पुलिस द्वारा भी इस घटना पर तुरंत एक्शन लिया गया। जिस वाणी के कारण उसे लोकप्रियता हासिल हुई थी और वह शिखर पर पहुंचा था,  उसी वाणी के कारण आज उसे यह दिन देखना पड़ा। मूल कारण था गलत लोगों की संगति। 

रणबीर अपने आप में बहुत अच्छा कार्य कर रहा था। बुद्धिजीवियों की संगत उसे पसंद थी और वह इन विषयों पर खूब तर्कपूर्ण चर्चा करता था। वह विभिन्न रोचक एवं जटिल विषयों पर बात करने वाला युवक था, लेकिन एक चीज थी जिसने उसे पतन के रास्ते पर ला खड़ा किया और वह थी होड़। कहीं अपने समकालीन युवाओं से पीछे ना रह जाए । आधुनिकता की अंधी दौड़ जिसमें अच्छे-अच्छे लोग बह जाते हैं
यूट्यूबर समय रैना का एक बहुत ही फूहड़ शो इंडिया गोट लेटेंट में रणबीर चला गया। कह जा रहा है कि जो भी कुछ उसने उस शो में बोला वह पहले से स्क्रिप्टिड था। जो भी हो लड़के ने माता-पिता के लिए अपमानजनक शब्द बोले और पूरे देश ने एकजुट होकर विरोध किया। उसकी इस हरकत के लिए उसे बैन करने के स्वर उठने लगे। तुरंत कार्रवाई हुई। 


कोई भी भारतीय होगा वह अपने माता-पिता के विषय में कभी भी अपमानजनक बातें नहीं सुन सकेगा। यदि कोई व्यक्ति युवाओं का यूथ आइकॉन है तो उसकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और यदि वह इस तरह की बात करें तो उसका बहुत बुरा प्रभाव नई पीढ़ी पर पड़ सकता है। हमारे युवाओं को यह बात समझ में आ गई है कि आप स्वयं कितना भी श्रेष्ठ कार्य कर रहे हो , सही रास्ते पर चल रहे हो यदि आपने गलती से भी गलत कार्य करने वाले लोगों के संपर्क में आकर समय बिताया तो उसकी आपको अवश्य ही एक भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

हमको यह समझना बहुत आवश्यक था कि आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में गालियों वाले,  अश्लील बातों वाले दुअर्थी संवादों वाले पॉडकास्ट की जो बाढ़ आई हुई है इसका कहीं ना कहीं अंत होना है और यह रास्ता पतन के अलावा कहीं नहीं ले जाता। 

Also Read- Maha Kumbh 2025: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट, 16 को महाकुम्भ में होगा जलवायु सम्मेलन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ।

देश भर के माता-पिता इस प्रकार के घटिया और फूहड़ संवादों और गालियों वाले शो आदि से बहुत परेशान थे । सभी को छुटकारा मिला।  अभी बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल बैन होने बाकी हैं, बहुत से ऐसे युटयुबर्स पर रोक लगनी बाकी है। इंस्टेंट पैसा और शोहरत पाने के लिए युवा कुछ भी कर रहे हैं। 
समय रैना तो पहले से ही समाज को दूषित करने का कार्य कर रहा था । उसे शो पर एक लड़की अपूर्वा द्वारा कही गई बातें देखकर विश्वास नहीं हो रहा कि कोई भी नवयुवती इस प्रकार की बातें कैसे कर सकती है। खैर रणबीर ने वह टिप्पणी चाहे जानबूझकर की हो या अनजाने में , या फिर स्क्रिप्टिड थी जो भी हो,  लेकिन की तो है और वह अब इसका हर्जाना भुगत रहा है। 

मैं जिस बात से खुश हूं वह यह है कि गलत बातों का विरोध करने का एक सिलसिला शुरू हुआ है । ओटीटी पर भी फिल्मों में गंदी गालियां दुअर्थी अश्लील संवादों का चलन हो गया है।  जो समाज में एक विकृति पैदा कर रहा है। उस पर भी अवश्य रोक लगनी चाहिए । एक सुखद शुरुआत हुई है युवाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश मिला है। दिअर्थी अश्लील टिप्पणी वाले पॉडकास्ट शो फिल्में अब और नहीं चलेंगे । यह भारत है यहां भारत की संस्कृति का पालन होगा। देशवासी यदि किसी को सर आंखों पर बिठा सकते हैं उसे एक झटके में गिरा भी सकते हैं। यह पूरा प्रकरण आधुनिकता की अंधी दौड़ में भटके हुए युवाओं के लिए एक सबक है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।