Ballia News: पुलिस ने तस्करी को ले जा रहे 19 पेटी शराब व 01 पेटी बीयर व 05 मोटर साइकिल बरामद कीं
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर मो0 उ...
Report- S.Asif Hussain zaidi
By INA News Ballia.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर मो0 उस्मान के कुशल पर्यवेक्षण थाना नरही पुलिस टीम को सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक नरही नदीम अहमद फरीदी मय हमराह थाना से रवाना होकर अपने क्षेत्र की देखभाल व जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन जोनल चेकिंग व रात्रि गस्त में मामूर था कि जरिए मुखबीर सूचना पर सोहांव से गंगा नदी जानी वाले रास्ता नदी के पास बहद ग्राम सोहांव से समय लगभग 03.30 बजे 05 प्लास्टिक के बोरे में अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 176.16 ली0 (19 पेटी 8PM प्रत्येक पेटी में 48 पाउच व प्रत्येक पाउच 180 ML मात्रा
Also Click: Sambhal News: सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव ने हमले को बताया सरकार की बड़ी चूक
164.16 ली0 व 01 पेटी बीयर किंगफिशर कुल 24 केन, प्रत्येक केन 500 ML, मात्रा 12 ली0) और 05 मोटर साइकिल वाहन UP60U9574 हिरो स्पेलेन्डर काला रंग, UP60N0729 TVS सफेद पट्टी लाल रंग, UP60N2137 TVS लाल सफेद पट्टी काला रंग व UP60AY8139 हिरो स्पेलेन्डर FI काला रंग, UP60AV1641 हिरो स्पेलेन्डर काला रंग बरामद किया गया। बरामद मोटर साईकिल के चालक मौके से फरार हो गये तथा बरामदगी उपरोक्त माल एवं मोटर साईकिल के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/2025 धारा 60/72 उ0प्र0 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त सभी मोटर साइकिल को धारा 207 MV ACT की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया।
What's Your Reaction?