Deoband News: शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगा को जिया ने IAS बनकर सच कर दिखाया

जिया के पिताजी जसबीर सिंह जायसवाल विद्युत विभाग सहारनपुर में कार्यरत है और फिलहाल उत्तराखंड कॉलोनी गलीरा चौक सहारनपुर में निवासरत है जबकि चाचा राजबीर सिंह ब्लॉक...

Apr 24, 2025 - 23:27
 0  69
Deoband News: शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगा को जिया ने IAS बनकर सच कर दिखाया

IAS बनी गांव की छोरी तो बधाईयों का लगा तांता, विधायक जाती ने गुलदस्ता देकर दी बधाई

By INA News Deoband.

देवबंद/नागल: भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा कही बात शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगा को सच कर दिखाया है क्षेत्र के गांव फलोदा रहमतपुर निवासी जसबीर सिंह की पुत्री जिया जायसवाल ने जिन्होंने यूपीएससी क्लियर कर IAS बनने का गौरव हासिल किया है जिस कारण दिनभर उनके आवास पर बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा रहा।

Also Click: Ballia News: पुलिस ने तस्करी को ले जा रहे 19 पेटी शराब व 01 पेटी बीयर व 05 मोटर साइकिल बरामद कीं

हाल ही में घोषित हुए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के नतीजों में सिडकी झबरेडा मार्ग स्थित गांव फलोदा रहमतपुर निवासी जसबीर सिंह की पुत्री जिया जायसवाल ने 889 रैंक हासिल की है जिसका भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयन हुआ है। जानकारी मिलते ही बधाई देने वालों का उनके घर पर दिनभर जमावड़ा लगा रहा। बिटियां के IAS बनने से घर में खुशी का माहौल बना हुआ है।

बधाई देते हुए झबरेडा से विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार उर्फ जाती ने कहा कि शिक्षा के दम पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है जिसका ताजा उदाहरण जिया जायसवाल है जिन्होंने कठिन मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, जिनसे युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।जिया के पिताजी जसबीर सिंह जायसवाल विद्युत विभाग सहारनपुर में कार्यरत है और फिलहाल उत्तराखंड कॉलोनी गलीरा चौक सहारनपुर में निवासरत है जबकि चाचा राजबीर सिंह ब्लॉक नागल में पंचायत राज विभाग में सेवा दे रहे है। जिया जायसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को देते हुए कहा कि यह सब भारतीय संविधान की बदौलत संभव हुआ है।

उन्होंने सभी से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। बधाई देने वालों में जिला पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह, श्यामसिंह, कुलबीर सिंह, सचिन प्रधान, पहल सिंह प्रधान, महिपाल प्रधान, विकास प्रधान, सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुलेखचंद, सेठपाल प्रधान, उमेश शर्मा, मीरसिंह, वेदपाल प्रधान, सोनू कुमार बचीटी, अजय कपिल एडवोकेट, संजय चेयरमैन, कुलदीप गोयल, राजूपाल, आदेश लांबा, राहुल, प्रवेश कुमार, कृष्ण कुमार, नीटू, अनिल बर्मन, रामकुमार, इलामचंद, सूरज व प्रभात जायसवाल समेत सैकड़ों व्यक्तियों ने घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर बधाई दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow