Political News: महायुति में सीएम पद को लेकर हो सकता है आज बड़ा फैसला, तीनो की तरफ से दावेदारी।
महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए जिसमें प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से महायुति की सरकार को चुनने का काम किया। एक बार फिर से महायुती की....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। अब सबसे बड़ा पेच यह फंसता हुआ दिखाई दे रहा है कि आखिरकार महायुती से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा।
- आज हो सकता है विधायक दल की बैठकों की मीटिंग
महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए जिसमें प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से महायुति की सरकार को चुनने का काम किया। एक बार फिर से महायुती की सरकार बनने जा रही है। लेकिन उससे पहले महायुति में पेच फंस सकता है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक दल की आज बैठक हो सकती है जिसमें उनके समर्थक बीजेपी के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने की मांग करेंगे। वहीं शिवसेना की बैठक हो सकती है जिसमें उनकी पार्टी के उम्मीदवार उनको मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे। इसी के साथ-साथ एनसीपी के तरफ से अजीत पवार की विधायकों के साथ बैठक होगी और यहां भी अजीब पवार को मुख्यमंत्री के तौर पर के विधायक मांग करेंगे। लेकिन इसका फैसला हाई कमान की तरफ से तय किया जाएगा।
Also Read- Political News: भाई के बाद बहन भी पहुंची संसद, प्रियंका गांधी ने बड़े मार्जन से जीत की हासिल।
- परिणाम में इन पार्टियों को मिली इतनी
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के चोंका देने वाले नतीजे सामने आए जहां पर प्रदेश की जनता ने महायुति सरकार को चुना। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भाजपा ने 132 सीट जीती हैं, जबकि शिवसेना ने 57 सीट और एनसीपी को 41 सीट मिली हैं। वहीं एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 16 सीट और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीती हैं। इन नतीजे के बाद एक बार फिर से महा विकास आघाडी को अगले 5 साल का इंतजार करना होगा।
What's Your Reaction?