Political News: पीएम मोदी ने जनसभा में जनता से किया आग्रह, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होना है और 23 नवंबर को मतगणना। लेकिन उससे पहले जनसभाओं का दौर लगातार सभी राजनीतिक....

Nov 13, 2024 - 12:47
 0  21
Political News: पीएम मोदी ने जनसभा में जनता से किया आग्रह, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से आग्रह किया गया कि अगर हम सभी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की हमारे प्रत्याशी को वोट दें।

  • "एक रहेंगे सेफ रहेंगे"

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होना है और 23 नवंबर को मतगणना। लेकिन उससे पहले जनसभाओं का दौर लगातार सभी राजनीतिक पार्टियों के तरफ से जारी है। वही चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर सीधा निशाना साधने का काम किया। कांग्रेस एक खतरनाक खेल-खेल रही है वह चाहती है कि आपकी एकता टूट जाए।वह चाहती है कि आदिवासी एकता जातियों में बट जाए जिससे कांग्रेस को फायदा हो। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने खुद विदेश में जाकर इस बात का ऐलान किया था। इसीलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। मेरी इस बात पर आप लोग ध्यान जरूर देना।

  • कांग्रेस को आरक्षण से है चिढ़

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप लोगों के एक नहीं रहेंगे तो कांग्रेस आपसे आपके आरक्षण को छीन लेगी। कांग्रेस हर हाल में आरक्षण को खत्म करना चाहती है क्योंकि कांग्रेस को इससे चिढ़ हैं। कांग्रेस हमेशा से यही सोचती रही है कि वह देश पर हमेशा राज करते रहे। इसीलिए उसने दलित आदिवासियों और पिछड़ों को आगे कभी भी बढ़ने नहीं दिया।आपके पास समय है आप समझ जाइए।

Also Read- Political News: अचलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को योगी की खरी-खरी, सीएम बोले-निजाम के रजाकारों द्वारा खड़गे जी की मां, चाची और बहन को जलाया गया।

  • डबल इंजन सरकार से जनता को हो रहा फायदा

मोदी ने कहा कि जब से केंद्र में हमारी सरकार बनी है तब से जनता को हर योजना का लाभ मिल रहा है और कई नई योजनाएं चलाई जा रही हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत किसानों को सालाना ₹6000 तीन किस्तों में देने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के तहत नमो शेतकरी योजना चलाई जा रही है। सभी को एक समान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का काम किया गया है। हमारी सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास। इसी के तहत हम लोग काम कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।