लोकसभा चुनाव: हरदोई से पांचवी बार सांसद बने जय प्रकाश रावत, अपनी जमानत राशि भी नही बचा सकी बसपा।

निर्दलीय तथा कई पार्टी प्रत्याशियो को नोटा से भी कम मिले मत
हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश रावत अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ऊषा वर्मा को जहां 27856 मतो के अंतर से पराजित कर विजयी रहे वही उन्हे हरदोई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से पांचवी बार लोकसभा के सदन मे पहुंचने का गौरव भी प्राप्त हो गया।
इससे पूर्व वह हरदोई लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 1991,1996,1999 तथा 2019 मे भी सांसद चुने गये थे। इसके अतिरिक्त वह एक बार लखनऊ जिले के मोहनलाल गंज लोकसभा क्षेत्र से भी सांसद चुने गये थे तथा एक बार संसद के उच्च सदन राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके है।
भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 486798 मत प्राप्त हुये वही समाजवादी पार्टी की ऊषा वर्मा को 458942 मत प्राप्त हुये। बहुजन समाजपार्टी के प्रत्याशी एव विधान परिषद सदस्य भीमराव अम्बेडकर को 122629 मतो से ही संतोष करना पडा और वह अपनी जमानत भी गंवा बैठे।
इस लोकसभा क्षेत्र मे 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे लेकिन बसपा सहित दस प्रत्याशियो की जमानत जब्त हो गयी। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि निर्दलीय प्रत्याशियो के अलाबा पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) , जस्टिस पार्टी नारी नर रक्षक पार्टी, भारतीय कृषक दल, लोक जन संघर्ष पार्टी के प्रत्याशियो को नोटा से भी कम मत प्राप्त हुये। पराजित प्रत्याशियो मे सपा, बसपा को छोड़कर कोई प्रत्याशी पांच हजार वोटो का आंकडा तक नही छू सका।
चुनाव महारथियो का रिपोर्ट कार्ड
- जयप्रकाश रावत (भाजपा ) 486798
- उषा वर्मा ( सपा ) 458942
- भीम राव अम्बेडकर ( बसपा ) 122629
- शिवकुमार (निर्दलीय ) 4898
- श्याम कुमार पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 4200
- सुनील कुमार वर्मा (निर्दलीय ) 3821
- इन्द्र पाल पासी (जस्टिस पार्टी) 2946
- मुन्ना लाल (नारी नर रक्षक पार्टी) 1589
- ओम प्रकाश (निर्दलीय) 1561
- अवधेश कुमार (निर्दलीय) 1424
- प्रदीप कुमार (भारतीय कृषक दल) 1354
- ब्रह्म प्रसाद (लोक जन संघर्ष पार्टी) 1140
- नोटा 8814
What's Your Reaction?






