Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम का तेजस्वी यादव पर हमला,बोले- वह बउआ की तरह हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि उन्हें शायद नहीं पता कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के लिए क्या नहीं किया। प्रदेश में ...

राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के नेता तेजस्वी यादव पर मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निशाना साधने का काम किया और कहा कि 'वह बउआ की तरह हैं। उन्हें जो दिया जाता है बस वह पढ़ते हैं।
- डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को बताया बच्चा
बिहार में इस वक्त विधानसभा सत्र चल रहा है ऐसे में लगातार राजद की तरफ से तेजस्वी यादव मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। तो वही सत्ता में मौजूद सरकार की नुमाइंदे उनको आढ़े हाथ लेते हुए दिखाई दे रहे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में खड़े होकर आरजेडी तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा तेजस्वी अभी बउआ बच्चे हैं। उन्हें जो पढ़ने के लिए दिया जाता है बस वह पढ़ते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें शायद नहीं पता कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के लिए क्या नहीं किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत है, लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लोगों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है, किसानों के लिए तमाम सरकारी योजनाएं चलाई जा रही, अगर तेजस्वी को अभी भी नीतीश की खूबियां के बारे में नहीं पता तो मुझे लगता है शायद उनके पास ज्ञान की कमी है।
Also Read- Delhi News: भाजपा विधायक ने मीट दुकानदारों को सुनाया फरमान, वीडियो किया शेयर।
- सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की कार्यशैली और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र 74 साल होने के बावजूद वह युवा नेताओं से कहीं ज्यादा काम करने की क्षमता रखते हैं। सम्राट ने कहा कि मुझे पता है राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के शासनकाल में केवल नाच-गाना होता था, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
बताते चलें कि बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। तो वही तेजस्वी यादव भी मजबूती के साथ अबकी बार चुनाव लड़ते हुए दिखाई देंगे।
What's Your Reaction?






