Delhi News: भाजपा विधायक ने मीट दुकानदारों को सुनाया फरमान, वीडियो किया शेयर। 

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई और आम आदमी पार्टी के अरमानों पर पानी...

Mar 7, 2025 - 13:07
Mar 7, 2025 - 13:09
 0  134
Delhi News: भाजपा विधायक ने मीट दुकानदारों को सुनाया फरमान, वीडियो किया शेयर। 

भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने क्षेत्र में पहुंचकर मीट बेचने वाले दुकानदारों को फरमान सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

  • मीट की दुकानों को लेकर विधायक नाराज

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई और आम आदमी पार्टी के अरमानों पर पानी फेर दिया। लेकिन बीजेपी के एक विधायक साहब शपथ लेने के बाद अब लोगों को कानून का पाठ पढ़ने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि उनके आदेशों का पालन किया जाए। दरअसल हम बात कर रहे हैं विधानसभा क्षेत्र के पटपड़गंज से रविंद्र नेगी की। जिनका एक सोशल मीडिया पर इस वक्त वीडियो को वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में मीट बेचने वाले दुकानदारों को दुकानें बंद करने का आदेश दे रहे हैं। इस वीडियो में वह दुकानदारों से धमकी भरे अंदाज में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें मीट की दुकानें बंद करनी होंगी।

बता दें कि रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को हराकर पटपड़गंज से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। जबकि उन्हें दिल्ली का मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन उन्हें मंत्री का पद नहीं मिला। इसके बावजूद, वह लगातार सुर्खियों में बने रहने में सफल रहे हैं। इस बार उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए दुकानदारों को धमकी दी और फिर इस वीडियो को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया।

  • विधायक के द्वारा उठाए गए कदम पर बताई वजह

विधायक के द्वारा सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किए जाने के बाद रविंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पटपड़गंज इलाके में जो मीट की दुकान लगी हुई है वह मंदिर के काफी पास में है। यहां से अगर हिंदू समुदाय के लोग मंदिर जाते हैं तो उनकी नजर मीट की दुकान पर पड़ जाती है। जिसकी वजह से उनका काफी दिक्कत होती है।

Also Read- Political News: उद्धव ठाकरे की आलोचना पर भड़के संजय राउत, बोले मोहन भागवत से पूछे महाकुंभ क्यों नहीं गए।

वही जी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है उसमें नेगी के द्वारा कहा गया है कि पटपड़गंज विधानसभा में मंगलवार को खुली चिकन शॉप को बंद कराने का निर्देश दिया, क्योंकि यह मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी।

सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता का विशेष महत्व होता है। ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विपरीत है। आप लोग अपनी दुकानों को ढक कर रखें। जिससे बाकी के लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।