Crime News: दरोगा ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में उस समय पुलिस के हाथ-पांव फूल गई जब एक दरोगा ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर...
मध्य प्रदेश में एक दरोगा ने अपनी सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद दरोगा की मौके पर मौत हो गई तो वहीं जांच पड़ताल में जुट गई।
- दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के छतरपुर में उस समय पुलिस के हाथ-पांव फूल गई जब एक दरोगा ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और अधिकारी पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेते दिखाई दिए। मामले को लेकर बताया गया की घटना गुरुवार की है। जहां कोतवाली पुलिस एसएचओ अरविंद कुजूर ने ओरछा रोड पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी दाहिनी कनपटी में गोली मार ली। मामले की जानकारी की गई तो पता चला कि दरोगा यहां किराए के मकान पर रहा करते थे। वहीं उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ छतरपुर से 165 किलोमीटर दूर सागर जिले में रहती हैं। दरोगा ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या क्यों की इसके बारे में तो अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस का कहना है कि दास पड़ताल की जा रही है।
- पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं
छतरपुर में दरोगा के द्वारा खुद को गोली मारे जाने का मामला पहला नहीं है। इससे पहले पिछले साल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 36 वर्षीय कांस्टेबल ने बृहस्पतिवार को पश्चिम विहार (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। वही गोली मारकर कांस्टेबल के द्वारा आत्महत्या की जाने के मामले में अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह 6:40 की है। आगे बताया गया कि जवान का शव एक्स-रे बैगेज स्कैनर के पास से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में तैनात हुआ था। और 2022 में उसे दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन में तैनात कर दिया गया था।
What's Your Reaction?