Political News: उद्धव ठाकरे की आलोचना पर भड़के संजय राउत, बोले मोहन भागवत से पूछे महाकुंभ क्यों नहीं गए। 

शिंदे ने महाकुंभ (Mahakumbh) में शामिल न होने को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आलोचना की थी, जिसके बाद राउत ने पलटवार करते हुए सवाल उठाया...

Mar 3, 2025 - 11:50
 0  50
Political News: उद्धव ठाकरे की आलोचना पर भड़के संजय राउत, बोले मोहन भागवत से पूछे महाकुंभ क्यों नहीं गए। 

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के द्वारा उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पलट बार किया है। उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से पूछे कि वे महाकुंभ क्यों नहीं गए।

  • संजय राउत ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर किया तीखा हमला

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर तीखा हमला करते हुए उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से सवाल करने की सलाह दी है। दरअसल, शिंदे ने महाकुंभ में शामिल न होने को लेकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी, जिसके बाद राउत ने पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गैरमौजूदगी पर किसी ने सवाल क्यों नहीं उठाए। राउत ने कहा कि शिंदे को यह सवाल सबसे पहले मोहन भागवत से पूछना चाहिए। उनका कहना था कि अगर भागवत, जो एक हिंदू हैं, कुंभ में डुबकी लगाने के लिए नहीं गए, तो फिर उद्धव ठाकरे को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

  • पीएम मोदी के महाकुम्भ को बताया पब्लिकसिटी स्टंट

संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे एक प्रचार रणनीति बताया। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा, "क्या प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी कभी किसी कुंभ में गए थे? यह सिर्फ़ पब्लिसिटी स्टंट है।" इसके अलावा, उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का उल्लेख किया और सवाल उठाया कि महाकुंभ में भाग लेने के बावजूद उनकी कैबिनेट के कितने मंत्री या विधायक वहां मौजूद थे।

Also Read- Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ हुई छेड़खानी तो सामने आये सीएम फडणवीस घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण।

  • महाकुंभ में बड़ी हस्तियों ने लगाई थी डुबकी

प्रयागराज की महाकुंभ में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने डुबकी लगाने का काम किया था। जिसमें देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिजनेसमैन अनिल अंबानी, गौतम अडानी, समेत कई फिल्मी हस्तियों ने आस्था की डुबकी लगाई और आंकड़े को 60 करोड़ के पार पहुंचाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।