Hardoi News: भाजपा सरकार देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रही- राजपाल 

समाजवादी विचारक व पूर्व विधायक स्व.विश्राम सिंह यादव की 16 वीं पुण्यतिथि पर कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा....

Dec 26, 2024 - 16:59
 0  50
Hardoi News: भाजपा सरकार देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रही- राजपाल 

हरदोई। समाजवादी विचारक व पूर्व विधायक स्व.विश्राम सिंह यादव की 16 वीं पुण्यतिथि पर कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसे PDA दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के बहुचर्चित सोशल एक्टिविस्ट प्रो.लक्ष्मण यादव एवं सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजपाल कश्यप उपस्थित रहे। ये आयोजन स्व.विश्राम सिंह यादव के पुत्र पदमराग सिंह यादव पम्मू पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी सवायजपुर विधानसभा ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज उस महान शख्सियत की पुण्यतिथि है जिसकी पहचान ही PDA है जिसने अपना पूरा जीवन दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं समाज के दबे कुचले लोगों के लिए अर्पित कर दिया ऐसे महान समाजवादी नेता व विचारक को श्रद्धांजलि देकर मै धन्य हो गया। आज देश उस स्थिति में खड़ा है जहां संविधान को खत्म करने की साजिश हो रही है तथा उद्योगपतियों का शासन लाया जा रहा है,आम जनता का शोषण हो रहा है, देश व प्रदेश की भाजपा सरकार लूट खसोट व देश में सांप्रदायिकता फैलाने में लगी है। देश का युवा युवा बेरोज़गारी की वजह से पीड़ित है, उसे मंदिर मस्जिद में उलझाया जा रहा है।किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या को मजबूर है इसलिए हमारे पूरे PDA व समाज के शोषित लोगों को मिलकर इस युवा, किसान विरोधी, भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि PDA वो ताकत है जिससे देश की भाजपा सरकार जो विघटनकारी है व देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रही है उसे उखाड़ा जा सकता है। पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, आधी आबादी 3 (महिला वर्ग) व कमजोर सवर्ण वर्ग को समेटकर बीजेपी के बांटो और राज करो कि नीति पर नियंत्रण कर सकते हैं। PDA दिवस के आयोजक पम्मू यादव ने कहा मेरे पिता ताउम्र PDA के लिए संघर्ष करते रहे और पूरे जनपद में पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यक और कमजोर समाज की लड़ाई लड़ी उनके हक हुकूक के लिए जीवन कुर्बान कर दिया घर परिवार सुख सुविधा त्यागकर केवल PDA को सम्मान के लिए लड़े 8-8 चुनाव लड़े ताकि ये साबित कर सके कि PDA भी नेतृत्व कर सकता है और आज मैं भी उसी राह पर चलने को संघर्षरत हूँ।   

Also Read- Hardoi News: प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति अधिकार की कानूनी पुष्टि और वित्तीय सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल- अजीत सिंह बब्बन

सभा में उमड़ा जनसैलाब अद्भुत था व डॉ लक्ष्मण यादव के विचारों को सुनने को आई ग्रामीण जनता बेताब थी। ज्यादा उत्साहित इस बात पर थी कि डॉ लक्ष्मण यादव जैसे युवा विचारक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने आये जिस व्यक्ति ने अपना पूरा जीवन इसी बात पर कुर्बान कर दिया कि समाज का कमजोर व्यक्ति समाज में अग्रणी हो बराबरी का हिस्सेदार बने। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में ऊषा वर्मा पूर्व सांसद, बाबू खां पूर्व विधायक,राजेश्वर देवी पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष सपा शराफत अली,सरताज खां पूर्व प्रत्याशी,अनिल सिंह वीरू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहियाबहिनी, डॉ अरुण मौर्या,जगमोहन राजपूत प्रदेश सचिव,रिजवान खां चेयरमैन पाली, यदुनंदन लाल वर्मा,सतेंद्र सिंह पानू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहियावाहिनी,विजयबाबू बाजपेई विधानसभा अध्यक्ष, अभिषेक मिश्रा,हरनाम यादव पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा, विक्रम कुशवाहा, आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।