Bazpur News: त्रिस्तरीय चुनाव ना करा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार- यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, ने कहा भाजपा सरकार संविधान का खुला उल्लंघन कर रही है।आज की तारीख में ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण...
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, ने कहा भाजपा सरकार संविधान का खुला उल्लंघन कर रही है।आज की तारीख में ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायती शासक प्रशासक विहीन है।पंचायती व्यवस्था को लेकर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है उसके लक्षण ठीक नहीं हैं। चुनाव नहीं होने से प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है।श्री आर्य ने कहा कि विगत 27 मई से साढ़े सात हज़ार से ज़्यादा ग्राम पंचायतें, 95 क्षेत्र पंचायतें और 12 जिला पंचायतें लावारिश पड़ी है। ऐसा पहली बार हुआ है, न प्रशासक है और न निर्वाचित बोर्ड।राजभवन ने भी पंचायतीराज एक्ट में संशोधन विधेयक को वापस भेज दिया है। सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है।
Also Read- UK News: व्यापारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन बाईपास बनवाने की की मांग।
उन्होंने कहा 6 महीने पहले चुनाव की तैयारी कर लेनी चाहिए थी लेकिन कार्यकाल पूरा होने का समय आने पर भी अब तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रही है। प्रत्येक 5 साल में अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार आम मतदाता का है।इसके सशक्तीकरण का काम पंचायतीराज व्यवस्था के माध्यम से होता आया है लेकिन आज सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है जिसका हम मुखरता से विरोध करेंगे।
What's Your Reaction?