Deoband News: कॉलेज में हुई कहासुनी के बाद 12वीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट, सिर और आंख में लगी चोट, जिला अस्पताल रेफर।
कुरलकी गांव निवासी दीपक कुमार का बेटा आदित्य श्री रामकृष्ण योगाश्रम में इंटर का छात्र है। उसकी बहादरपुर गांव निवासी एक युवक से मामूली...
देवबंद। मामूली कहासुनी को लेकर छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसमें 12वीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कुरलकी गांव निवासी दीपक कुमार का बेटा आदित्य श्री रामकृष्ण योगाश्रम में इंटर का छात्र है। उसकी बहादरपुर गांव निवासी एक युवक से मामूली कहासुनी हो गई थी। दीपक का आरोप है कि इसी रंजिश में उक्त छात्र ने फोन कर अपने भाई और 8-10 साथियों को बुला लिया। छुट्टी के बाद आदित्य बाहर निकला तो उक्त लोगों ने रेलवे रोड स्थित एटीएस सेंटर के पास उसे रोक लिया तथा गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। सिर और एक आंख में चोट लगने से वह घायल हो गया।
Also Read- Deoband News: 98% के साथ वंदन मित्तल ने प्राप्त किया द दून वैली में प्रथम स्थान।
इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में दीपक ग्रामीणों के साथ पुलिस के पास पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?