Kanpur News: कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी का हमला, बोले – 'योगी सरकार के आठ साल सिर्फ़ दिखावा'। 

यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने आज कानपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार...

Mar 27, 2025 - 14:38
 0  49
Kanpur News: कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी का हमला, बोले – 'योगी सरकार के आठ साल सिर्फ़ दिखावा'। 
मनीष श्रीवास्तव हिन्दवी वाइस चेयरमैन उत्तर प्रदेश मीडिया कांग्रेस

कानपुर। यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने आज कानपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि "बीते आठ सालों में उत्तर प्रदेश के युवा, किसान और आम जनता ठगी गई है। सरकार सिर्फ़ प्रचार में व्यस्त रही, लेकिन ज़मीनी हालात बदतर होते गए।"

हिंदवी ने बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि सरकार के वादे और हकीकत में ज़मीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में रोजगार के अवसर घटे हैं, किसान अपनी उपज के सही दाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

Also Read- Lucknow News: किसानों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही डबल इंजन सरकार- 'हर खेत को पानी' के साथ अब पर 'ड्रॉप मोर क्रॉप' का लक्ष्य।

उन्होंने कहा कि सरकार अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करती है, लेकिन एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूपी में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

"योगी सरकार सिर्फ़ इवेंट मैनेजमेंट में लगी रही, लेकिन प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है," – हिंदवी ने कहा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में सच को पहचानें और सत्ताधारी दल को जवाब दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।