हाथरस। 26 फरवरी को वादी पुष्पेन्द्र राठौर पुत्र सुन्दरलाल निवासी बलराम कालोनी जलेसर रोड द्वारा थाना कोतवाली सदर पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनका आयसर कैन्टर महावीर ट्रांसपोर्ट (एसबीआई बैंक के सामने) आगरा रोड खड़ा था रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है तथा 21 मार्च को शिंदी पुत्र जान मोहम्मद निवासी पत्थर वाली रोड थाना हाथरस गेट द्वारा थाना कोतवाली हाथरस पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 20 मार्च की रात्रि में उनके ट्रक का ड्राईवर ट्रक झा हॉस्पीटल के पास मधुगढी हाथरस के पास खड़ा किया था जिसको रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है ।
थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीरो के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए घटनाओं के सफल अनावरण व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में टीमो का गठन करते हुये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की शिनाख्त कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु जनपद में गठित एंटी थेफ्ट टीम को भी लगाया गया । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीमो के अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड, टेक्निकल इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से थाना कोतवाली पुलिस व एंटी थेप्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बुधवार 26 मार्च को उक्त घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए गाडी (कैन्टर/ट्रक आदि) चोरी कर गाडियो को काटकर स्क्रेप तैयार सस्ते दामो में बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यो को आरपीएम बम्मा,व स्क्रैप का गोदाम गांव नन्दलालपुर खन्दौली – आगरा रोड से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
जिनके नाम सिध्दार्थ अग्रवाल पुत्र स्व. मनोज अग्रवाल नि0 17/13 छिली ईट रोड घटिया आजम खां थाना हरिपर्वत जनपद आगरा, सूरज राठौर पुत्र बबली राठौर नि0 6-C-19/2A आजद नगर खन्दारी थाना हरिपर्वत जनपद आगरा, प्रमोद राठौर पुत्र शंकर लाल नि0 लक्ष्मीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस, आरिफ पुत्र वहीदखांन निवासी वातेखां मिस्त्रीगली फिजिकल रोड पुरानी शिवपुरी थाना फिजिकल जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश, अमन खां पुत्र मौहम्मद वाहिद नि0 पुरानी शिवपुरी इमामवाडा देहात थाना जनपद शिवपुरी म0प्र0 जनपद हाथरस हाल निवासी इंदिरा नगर कमल स्कूल के पास थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से नगदी ,नम्बर प्लेट, मालवाहक वाहन, गाडियो के बॉडी पार्ट , सात मोबाइल फोन, क्रेटा कार व अन्य कागजात आदि बरामद हुआ है।
गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । बरामद नम्बर प्लेटो के सम्बन्ध में गहनता से जांच करके गैंग के अन्य सदस्यो को ट्रेस करके विधिपूर्ण कार्यवाही की जायेगी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक गिरीश चन्द्र थाना कोतवाली नगर मय टीम जनपद हाथरस । निरीक्षक मुकेश कुमार प्रभारी एन्टी थेप्ट टीम मय टीम जनपद हाथरस है।