Deoband News: पांच दिन बाद भी कंवरसैन की मौत का खुलासा नहीं, पुलिस से मिले परिजन।
हाशिमपुरा गांव के जंगल में कंवरसैन का शव मिलने के पांच दिन बाद भी पुलिस उसकी मौत से पर्दा नहीं उठा सकी...

- आसपा के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे कोतवाली
देवबंद। हाशिमपुरा गांव के जंगल में कंवरसैन का शव मिलने के पांच दिन बाद भी पुलिस उसकी मौत से पर्दा नहीं उठा सकी। मृतक के परिजन शनिवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस से मिले और उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
बता दें, 22 अक्तूबर को हाशिमपुरा गांव निवासी हरपाल सिंह के 42 वर्षीय पुत्र कंवरसैन का शव गांव के जंगल में पड़ा मिला था। उसके आसपास कुछ कपड़े, नमकीन के पैकेट और खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल पड़ी मिली थी। परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पांच दिन गुजरने के बाद पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी।
शनिवार को मृतक के पिता हरपाल आसपा के रमेश राज गौतम, डॉ. परमिंद्र, सुरेश उपाध्याय और आशिक मलिक सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंच इंस्पेक्टर से मिले। उन्होंने कंवरसैन की हत्या की आशंका को दोहराते हुए उसके हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। वहीं, एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि कंवरसैन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
What's Your Reaction?






