Saharanpur News: नगर निगम में टैक्स वृद्धि को लेकर पार्षद प्रतिनिधिमंडल ने सांसद इमरान मसूद को सौंपा ज्ञापन।
नगर निगम द्वारा जीआईएस सर्वेक्षण के आधार पर की गई टैक्स वृद्धि के विरोध में नगर निगम पार्षद प्रतिनिधिमंडल पार्षद नदीम अंसारी के नेतृत्व ....
सहारनपुर : नगर निगम द्वारा जीआईएस सर्वेक्षण के आधार पर की गई टैक्स वृद्धि के विरोध में नगर निगम पार्षद प्रतिनिधिमंडल पार्षद नदीम अंसारी के नेतृत्व मे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद से मुलकात की और एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से शासन के आदेश का हवाला देते हुए नगर निगम ने सभी वर्गों चाहे वो आवासीय, वाणिज्यिक या अन्य हो पर जीआईएस सर्वे के माध्यम से अनुचित रूप से टैक्स थोप दिया है।
Also Read- Deoband News: वक्फ (Waqf) की सुरक्षा की लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई: अरशद मदनी
जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है पार्षदों ने सांसद से इस मुद्दे को शासन स्तर पर उठाने और जनता को राहत दिलाने की मांग की इस मौके पर पार्षद नदीम अंसारी हाजी गुलशेर हाजी नूर आलम -फहाद सलीम नितिन जाटव हाजी फज़लु रहमान इमरान सैफी अहमद अलिक मौजूद रहे सांसद इमरान मसूद ने प्रतिनिधिमंडल की बात गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वह जनता के हित में इस विषय को संबंधित अधिकारियों व शासन स्तर पर उठाएंगे।
What's Your Reaction?