Hardoi News: माधौगंज, मल्लावां, बिलग्राम व साण्डी में चयनित क्लस्टरों में करायी जायेगी गौ आधरित प्राकृतिक खेती- उपनिदेशक
उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद हरदोई में गंगा नदी के किनारे तटीय क्षेत्र मे नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) योजना...
हरदोई। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद हरदोई में गंगा नदी के किनारे तटीय क्षेत्र मे नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (NMNF) योजना (गौ आधारित प्राकृतिक खेती) का संचालन वित्तीय वर्ष 2025-26 से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड माधौगंज, मल्लावां बिलग्राम एवं साण्डी में चयनित क्लस्टरों में गौ आधरित प्राकृतिक खेती करायी जानी है। जिसमे किसानों को एक ही स्थान पर स्थानीय किसानों की आवश्यकताओं स्थानीय भूमि उपयोग पैटर्न मिटट्टी के प्रकार आदि और स्थानीय रूप से प्रचलित फसल प्रणालियों के अनुसार किसानों के उपयोग के लिए प्राकृतिक जैव-इनपुट की तैयारी एवं बिकी हेतु जनपद मे एक बायो रिसोर्स सेण्टर की स्थापना की जायेगी।
बायो-इनपुट रिर्साेस सेन्टर (बी०आर०सी०) संचालन हेतु एन०एफ० किसान, एफ०पी०ओ०, एस०एच०जी०, पी०ए०सी०, सहकारी समितियां स्थानीय उद्यमी पात्र होगे। योजनान्तर्गत बायो इनपुट रिर्साेस केन्द्र (बी०आर०सी०) की चयन हेतु बी०आर०सी० उद्यमी/समूह/संस्था को प्राकृतिक कृषि का अभ्यास करने वाला कृषक होना चाहिये अथवा उसके सदस्यों को प्राकृतिक कृषि का पूर्व अनुभव होना चाहिये । बी०आर०सी० का अपने फार्माे में एन०एफ० (प्राकृतिक खेती) जैव इनपुट का उपयोग करना चाहिये ।
बी०आर०सी० के पास पशुधन, पौधों पर आधारित फूल इत्यादि जैसे कच्चे माल तक पहुँच होनी चाहिये बी०आर०सी० को गौ मूत्र एवं गोबर की आवश्यक मात्रा की भीतर व्यवस्था करनी होगी। बी०आर०सी० में एन०एफ० जैव इनपुट तैयार करने एवं उत्पादों के भण्डारण के लिये पर्याप्त स्थान होना चाहिये जनपद के समस्त एफ०पी०ओं० को 8 जुलाई 2025 तक अधिक से अधिक आवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराये ।
Also Read- Hardoi News: पालीटेक्निक 2025-26 की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रकिया प्रारम्भ - कविता त्रिपाठी
What's Your Reaction?