Deoband News: गूगल मैप (Google Map) ने दोस्तों को खेत मे पहुंचाया, मददगारों ने लूटी कार, बरामद, पुलिस जांच में जुटी

गूगल मैप (Google Map) ने दो दोस्तों को आधी रात को गेहूं के खेत में पहुंचा दिया। मदद के लिए कुछ लोग आए तो वे कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट ...

Feb 9, 2025 - 23:18
 0  32
Deoband News: गूगल मैप (Google Map) ने दोस्तों को खेत मे पहुंचाया, मददगारों ने लूटी कार, बरामद, पुलिस जांच में जुटी

By INA News Deoband.

देवबंद: गूगल मैप (Google Map) ने दो दोस्तों को आधी रात को गेहूं के खेत में पहुंचा दिया। मदद के लिए कुछ लोग आए तो वे कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कार भी बरामद कर ली। मेरठ के शास्त्री नगर निवासी फिरोज ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पांच फरवरी को साथी नौशाद के साथ अपनी वैगनआर कार से शामली जा रहा था।

इससे पूर्व रोहाना टोल प्लाजा पर उसे दोस्त लियाकत से मिलना था। मुजफ्फरनगर पहुंचने पर उसने फोन किया, जिस पर लियाकत ने उसे गूगल मैप (Google Map) से लोकेशन भेजी और सहारनपुर रोड पर चलने को कहा। फिरोज के मुताबिक वे लोकेशन लगाकर चलने लगा।

Also Read: Bijnor News: प्रेम प्रसंग में धर्मांतरण कर निकाह का मामला, पुलिस ने पांच को भेजा जेल

कुछ देर में वे खेतों के बीच से गुजर रहे रास्ते पर पहुंचा गया। उसने लियाकत से फिर संपर्क किया तो उसने हाइवे पर वापस आने को कहा। इस दौरान उसकी कार एक गेहूं के खेत मे फंस गई। वहां से गुजर रहे बाइक सवारों से मदद मांगी। इस बीच उन्होंने अपने कई ओर साथियों को बुला लिया। उक्त लोगों में से एक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा जबकि वे अन्य लोगों के साथ कार को धक्का लगाने लगा।

फिरोज का आरोप है खेत से बाहर निकलते ही उक्त लोग कार लेकर फरार हो गए। जबकि अन्य लोग बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस का कहना है कार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित जडौदा मार्ग तिराहे से बरामद कर लिया गया था। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow