Deoband : सुप्रीम कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट बनी मीत चावला व माता पिता का किया अभिनंदन
पंजाबी समाज संयोजक गुरजोत सिंह सेठी व श्याम लाल भारती ने कहा कि मीत चावला की उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी उपलब्धि छोटे कस्बों के विद्या

देवबंद : तहसील देवबंद के नागल कस्बे की होनहार बेटी मीत चावला की सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति होने पर पंजाबी समाज ने मीत चावला व उनके माता पिता को पटका पहनाकर व स्मृति चिहन देकर अभिनंदन किया।
मीत चावला का अभिनंदन करते हुए पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार व अध्यक्ष सतीश गिरधर ने कहा कि मीत चावला ने समाज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पंजाबी समाज संयोजक गुरजोत सिंह सेठी व श्याम लाल भारती ने कहा कि मीत चावला की उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी उपलब्धि छोटे कस्बों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा देने का काम करेगी। इस दौरान मीत चावला, उनके पिता मनमोहन सिंह चावला व माता ज्योति चावला को समाज की ओर से पटका पहनाकर व दरबार साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नागल व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल डाबर, बालेंद्र सिंह, हेमंत गिरधर, राजेश अजमानी, राजीव होरा, बाबा गुलजार सिंह, हेमंत अरोड़ा, कृपाल सिंह, प्रशांत डाबर आदि मौजूद रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?






