Deoband : ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया, अधिकारों में कटौती और समय पर वेतन न मिलने से नाराज हैं ग्राम सचिव

सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने उनके अधिकारों

Dec 1, 2025 - 21:36
 0  15
Deoband : ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया, अधिकारों में कटौती और समय पर वेतन न मिलने से नाराज हैं ग्राम सचिव
Deoband : ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया, अधिकारों में कटौती और समय पर वेतन न मिलने से नाराज हैं ग्राम सचिव

देवबंद। ग्राम विकास अधिकारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सरकार ने उनके अधिकारों में काफी हद तक कटौती की है, जिससे उनके कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम पंचायत सचिवों का आरोप यह भी है कि समय पर तनख्वाह और भत्ता मिल रहा है।

सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने उनके अधिकारों में काफी हद तक कटौती की है, जिस कारण कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ऐप पर उपस्थिति पंजीकरण कराने की प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने एकसुर में कहा कि इस प्रक्रिया ने उनके काम को ओर अधिक जटिल बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समय पर तनख्वाह और भत्ता न मिलने के कारण उनके सामने कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। विरोध जताने वालों में प्रदीप कुमार, सोनिया समेत अन्य सचिव मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow