Tamilnadu News : अस्पताल में आग लगने के बाद दम घुटने से 6 की मौत, हादसे की वजह आई सामने।
तमिलनाडु के प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। वही...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
तमिलनाडु के प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची टीम जांच पड़ताल में जुट गई।
- अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा
तमिलनाडु के प्राइवेट हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से अस्पताल में आग लग गई। आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामला डिंडीगुल इलाके का है। जहां अस्पताल के अंदर मरीज के इलाज चल रहा था तभी अचानक से आग लग गई जिसमें से 30 मरीजों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन 6 मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई।
- शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा
अधिकारियों के मुताबिक बताया गया है कि आग लगने के बाद अस्पताल से मरीजों को बाहर निकालने के बाद उनको दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वही टीम ने पता लगाया तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल की बिल्डिंग में आग लगी और उसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल में दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
Also Read- Viral News: बच्चा अपने यूट्यूब चैनल के लिए बना रहा था वीडियो, आ गई माँ कर दी कुटाई।
- जिले के अधिकारी ने की पुष्टि
अस्पताल में आग लगने की जानकारी जैसे कि जिले के अधिकारियों को हुई वैसे ही मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए। जहां जानकारी ली गई तो पता चला कि 6 मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है अभी तक तो यही पता चला है कि बिजली की शार्ट सर्किट निकलते आग लगी है फिलहाल में जो भी मामला निकलकर सामने आएगा उसे उजागर किया जाएगा।
What's Your Reaction?