Udham Singh Nagar News: काशीपुर मामूली कहासुनी में पिता-पुत्रों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर किया घायल।
कुंडेश्वरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में दी तहरीर में ग्राम शिवनगर, ढकिया निवासी बाला देवी ने कहा है कि 23 नवबंर 2024 की दोपहर ....

रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: मामूली कहासुनी में पिता पुत्र ने घर में घुसकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुंडेश्वरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में दी तहरीर में ग्राम शिवनगर, ढकिया निवासी बाला देवी ने कहा है कि 23 नवबंर 2024 की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसके पति राजपाल सिंह अपने घर पर थे। इसी दौरान गांव का ही देवीशरण उर्फ गप्पड़ पुत्र स्वराज सिंह उसके घर के बाहर सड़क पर खड़े होकर गाली-गलौच कर रहा था। विरोध करने पर उसने अपने पुत्रों को कॉल कर वहां बुला लिया। आरोप है कि देवीशरण व उसके तीनों पुत्र नितिन, मोहित व रवि एक राय होकर उसके घर में घुस आए। इन लोगों ने उसके पति राजपाल पर डन्डों और धारधार हथियारों से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। घायल राजपाल का गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल विक्रम सिंह राठौड ने बताया कि तहरीर पर कुंडेश्वरी पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।
Also Read- Udham Singh Nagar News: मधुमक्खियां के हमले से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मचा हो कोहराम।
मुरादाबाद से काशीपुर गुरुद्वारे जाने की बात कहकर घर से निकला एक व्यक्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। दो दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कटघर, वीरशाह हाजारी मुरादाबाद निवासी अक्षय वधवान ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है कि उसके पिता वेदप्रकाश उर्फ बिट्टू बीती 25 नवंबर को मुरादाबाद से काशीपुर गुरुद्वारा जाने की बात कहकर घर से गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं आए है। उनके पास फोन भी नहीं रहता। काफी तलाशने के बाद भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






