Hardoi: जिलाधिकारी ने बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी बधाई।
बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने विकासखंड टड़ियावां के गोद लिये प्राथमिक विद्यालय कन्थाथोंक पहुंचकर बच्चों को बाल
Hardoi: बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने विकासखंड टड़ियावां के गोद लिये प्राथमिक विद्यालय कन्थाथोंक पहुंचकर बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी तथा गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरित किए। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई, खेलकूद तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की।
उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, शिक्षण-सामग्री एवं साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?