Hardoi: संडीला (161) में मतदाता जागरूकता अभियान: बीएलओ घर-घर पहुंचा रही प्रपत्र, एसडीएम कर रही निरीक्षण।
विधानसभा क्षेत्र 161 संडीला में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत जागरूकता अभियान लगातार जारी है। प्राथमिक विद्यालय सरवा स्थित बूथ संख्या 226 पर
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई) विधानसभा क्षेत्र 161 संडीला में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत जागरूकता अभियान लगातार जारी है। प्राथमिक विद्यालय सरवा स्थित बूथ संख्या 226 पर बीएलओ अनीता सिंह (आंगनवाड़ी) तथा बूथ संख्या 227 पर बीएलओ मोनी देवी (आंगनवाड़ी) द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कराया जा रहा है।इस दौरान दोनों बीएलओ मतदाताओं को नए नाम जुड़वाने, सुधार कराने व हटाने संबंधी आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करा रही हैं।
अभियान की मॉनिटरिंग के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 161 संडीला स्वयं मैदान में उतरकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने बूथों पर मौजूद टीम को समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करने और अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के निर्देश दिए।स्थानीय लोगों ने भी जागरूकता प्रयासों की सराहना करते हुए समय पर अपने विवरण अपडेट कराने का आग्रह किया।
What's Your Reaction?