Hardoi: बाल दिवस पर आर.बी. इंटर कॉलेज संडीला में विज्ञान प्रदर्शनी, रेंजर आर.सी. पाण्डेय ने किया उद्घाटन।
बाल दिवस के अवसर पर आर.बी. इंटर कॉलेज समदखेड़ा, संडीला में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संडीला
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला। बाल दिवस के अवसर पर आर.बी. इंटर कॉलेज समदखेड़ा, संडीला में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संडीला वन विभाग के रेंजर आर.सी. पाण्डेय ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए वैज्ञानिक मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हैं।
रेंजर पाण्डेय ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र पटेल, उपप्रधानाचार्य अरविन्द, प्रबंधक अखिलेश, अध्यापक अमित मौर्य, शुशांत, हैदर, महक समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत, रोबोटिक्स सहित विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल प्रदर्शित किए। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की जमकर सराहना की।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Also Read- Hardoi: जिलाधिकारी ने बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी बधाई।
What's Your Reaction?