Hardoi News: जल भराव व नाली में गन्दगी को लेकर भड़के जिलाधिकारी, जेई व ठेकेदार को लगाई कड़ी फटकार।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर क्षेत्र की नघेटा रोड और आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण किया। नघेटा रोड पर जल भराव ....
- निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के बाद भुगतान किया जायेः-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर क्षेत्र की नघेटा रोड और आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण किया। नघेटा रोड पर जल भराव व नाली में गन्दगी को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने नाला सफाई को लेकर अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया।
इसके बाद वह आवास विकास में निर्माणाधीन 220 मीटर लम्बी नाली के निर्माण को देखने पहुंचे। नाली निर्माण की धीमी प्रगति व निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी ने जेई व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी।
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए कि ठेकेदार का भुगतान गुणवत्ता की जाँच किये बिना न किया जाये। आवास विकास मोड़ पर नाले में जल के धीमे प्रवाह को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा नाला सफाई कराने व पुलिया को अच्छी तरह से बनवाया जाये ताकि जल प्रवाह सुचारु हो सके।
आवास विकास में नाले में रुके हुए जल को तेजी से निकालने के लिए पंपिंग सेट का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नाला सफाई में लापरवाही पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये।
Also Read- हरदोई: महिला थानाध्यक्ष कहीं साजिश का शिकार तो नहीं, एक बार डालिए इन तथ्यों पर नजर...
What's Your Reaction?