Hardoi News: कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु जनपदीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता।
श्री वेणीमाधव इंटर कालेज हरदोई में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ प्र शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु जनपदीय विज्ञान माडल...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। श्री वेणीमाधव इंटर कालेज हरदोई में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ प्र शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु जनपदीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, संयोजक सतीश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्या गीता शुक्ला शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष विधानचंद्र दि्वेदी आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता में 46 विद्यालय लगभग 326 छात्र छात्राओं ने 162 माडल प्रदर्शनी लगाई मुख्य अतिथि सिंह ने माडलो को देखकर कहा कि जिले के बच्चों ने काफी मेहनत की है अच्छे माडल बनाये है कुछ बच्चों से माडल से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका उत्तर सही दिया यह सुनकर और प्रसन्न हुई।
आज की प्रतियोगिता में सनातन धर्म इ कालेज के अभिषेक पाण्डेय, राजकीय इंटर कालेज हरदोई के आलोक तिवारी, वेणीमाधव इ कालेज की बैष्णवी टंडन, राजकीय बा इ का पिहानी की वन्दना, राजकीय बा इ का सुम ई कीमोहनी जे के पब्लिक स्कूल के गोयान्श तिवारी, आर आर के पिरनशपाल, आर्य कन्या इंटर कालेज हरदोई साक्षी वर्मा, वी जी आर विलग्राम के नीतेश के माडलो को मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया जिला स्तर परआर आर कालेज के बादाम सिंह को प्रथम , जे के पब्लिक स्कूल के दिव्यांश को दिव्तीय, एस डी कालेज के अर्पित अवस्थी को तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Also Read- Hardoi News: महिलाओं को अनियंत्रित पिकअप डाला ने रौंदा, 2 की मौत।
वेणीमाधव इ कालेज की हिफ्जाअजीज,अफीफा हबीब को सांत्वना पुरस्कार मिला निर्णायक अमित गंगवार, सुनील मंडल, वीरेंद्र कुमार राना,तथा मुख्य निर्णायक वी सी दि्वेदी रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में राजदेव सिंह,विन्दुशेषर, आदित्य स्वतन्त्र,दीपक।मिनरल, रविन्द्र वर्मा, मिथलेश कुमारी, प्रभा सिंह, रूचि श्रीवास्तव,निधि दीक्षित,सल्तनत,अक्षिताआदि जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया अन्त में संयोजक सतीश चन्द्र यादव तथा कोषाध्यक्ष विधानचंद्र दि्वेदी ने कहा कि आप सब के सहयोग से प्रतियोगिता सही तरह से सम्पन्न हुई आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?