Hardoi: राष्ट्रीय युवा दिवस पर आईटीआई हरदोई में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन।
राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हरदोई में DAWN (ड्रग अवेयरनेस एंड वैलनेस
हरदोई। राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) हरदोई में DAWN (ड्रग अवेयरनेस एंड वैलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया) कार्यक्रम के अंतर्गत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं उनसे बचाव विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई की अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश रीता कौशिक के मार्गदर्शन एवं अपर जिला जज/सचिव भूपेंद्र प्रताप के निर्देशन में आयोजित हुआ।
शिविर को संबोधित करते हुए अशोक कुमार एवं शिवम कश्यप ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना तथा स्वस्थ, सशक्त और नशा मुक्त समाज के निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। वक्ताओं ने छात्रों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले गंभीर शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी और नशे से दूर रहकर उज्ज्वल भविष्य के लिए दृढ़ संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति से संबंधित सुविधाओं की जानकारी देते हुए हरदोई स्थित चरक क्लीनिक एवं नशा मुक्ति केंद्र, रेलवेगंज मंगली पुरवा रोड, तथा साईं नशा मुक्ति केंद्र, नटवीर पुलिया धर्मशाला रोड के बारे में बताया गया। साथ ही नशा मुक्ति हेतु हेल्पलाइन नंबर 1444 की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर संस्थान में वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में आईटीआई हरदोई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राकेश कुमार श्रीवास्तव, अमरदीप शुक्ला, धीरज कुमार, दिवाकर प्रताप, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, सुनील कुमार एवं स्नेहलता सिंह सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi: सत्यापन के बाद सही व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाये- अनुनय झा
What's Your Reaction?