Hardoi News: सौ से ज्यादा तालाबों में उड़ रही इन दिनों धूल, गर्मी बढ़ते ही सूखने लगे तालाब, जंगली जीव जंतु व मवेशी पानी संकट से परेशान।
जिले के 19 विकास खंडों में 3000 से अधिक छोटे बड़े तालाब हैं। करीब 1293 तालाबों को अमृत तालाब के रूप में विकसित करने की योजना चल रही ....
Hardoi News: गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में तालाब सूखने लगे हैं। जिले भर में एक सैकड़ा से ज्यादा तालाब सूख चुके हैं। अमृत सरोवरों में भी कई जगह धूल उड़ रही है। इससे जंगली जीव जंतुओं व मवेशियों को पानी का संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने नलकूपों व नहरो से पानी भराने की बात कही है।
जिले के 19 विकास खंडों में 3000 से अधिक छोटे बड़े तालाब हैं। करीब 1293 तालाबों को अमृत तालाब के रूप में विकसित करने की योजना चल रही है। ताकि गर्मी के मौसम में किसी के सामने पानी की समस्या उत्पन्न न होने पाए। भाकियू मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जिन इलाको में नदियां नहीं हैं वहां के तालाब ज्यादा सूखे हैं। गांव की आबादी से दूर स्थित तालाबों को तत्काल पानी से भराया जाए। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानों व सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत सूखे तालाब भराएं। कहीं पर कोई परेशानी है तो तत्काल जानकारी दें।
- तेज धूप में सूखे तालाबों से पशु पक्षी होने लगे बेहाल
पिहानी में गांव नरधिरा में सूखा पड़ा तालाब
पिहानी। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। दिन में तेज धूप परेशान करने लगी है। तेज धूप के चलते पशु पक्षी भी पानी के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटकने लगे हैं। गर्मी के चलते गांवो में तालाब भी सूखने लगे हैं। लेकिन जिम्मेदारो की ओर से तालाब को भरवाने के कोई प्रबंध नही किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा से तालाबों की खुदाई तो करा दी जाती है लेकिन जरूरत पड़ने पर उसमें पानी नही मिलता है। पशु पक्षियों के लिए तालाब, पोखर ही एकमात्र सहारा होते हैं। लेकिन इन दिनों नरधिरा समेत अन्य तालाबो में पानी न होने से प्यास बुझाने के लिए बेजुबानों को भटकना पड़ता है।
What's Your Reaction?