Election News: कांग्रेस से अबू आजमी हुए नाराज, बोले- मुझे हराने के लिए कर रहे निर्दलीय की मदद
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास आघाडी में सब कुछ ठीक-ठाक चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से 12 सीटें मांगी गई थी। जिस पर MVA की तरफ से केवल दो सीटे चुनाव लड़ने के लिए दी गई।
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कांग्रेस पार्टी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाफ कांग्रेस निर्दलीय की मदद कर रही।
महा विकास आघाडी से सपा को मिली दो सीटे
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास आघाडी में सब कुछ ठीक-ठाक चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से 12 सीटें मांगी गई थी। जिस पर MVA की तरफ से केवल दो सीटे चुनाव लड़ने के लिए दी गई। जिसको लेकर समाजवादी काफी नाराज है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बयान दिया है। मैं कांग्रेस पार्टी से नाराज हूं। मेरे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस पार्टी से बात की लेकिन उनकी बात भी नहीं मानी गई। इसीलिए मुझे पार्टी को प्रदेश में जिंदा रखना है तो मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
8 सीटों पर सपा लड़ रही विधानसभा चुनाव
प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना। लेकिन समाजवादी पार्टी को महा विकास आघाडी की तरफ से मांगी गई चुनाव लड़ने के लिए सीटें नहीं मिली। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के तरफ से 8 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें से दो सीटे वो है जिसे MVA की तरफ से समाजवादी पार्टी को दी गई है। वही 6 सीटों पर सपा ने MVA प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवारों को उतारा है। वहीं उन्होंने बताया है कि मेरी पार्टी की तरफ से 6 उम्मीदवारों को उतारा गया है। जिनका सामना कांग्रेस पार्टी के 5 उम्मीदवारों से होगा। मुझे पता है कि ऐसे में बोट जरूर बाटेंगे लेकिन पार्टी को जिंदा भी रखना जरूरी है। वहीं जहां हमारे पार्टी की उम्मीदवार नहीं है। वहां हम MVA की मदद करेंगे।
What's Your Reaction?