Political News: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, योगी आदित्यनाथ की तारीफ की...

कहा है कि अगर कोई अपराध करता है तो उसमें कोई जाति या धर्म नहीं देखा जाता है आरोपी को सिर्फ और सिर्फ सजा मिलती है। वहीं उन्होंने पुलिस विभाग पर निशाना चाहते हुए कहा कि मैंने कई दफा पुलिस विभाग के लोगों को बताया है कि अपराधी किसी जाति और मजहब से नहीं होता है...

Nov 5, 2024 - 11:01
 0  24
Political News: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, योगी आदित्यनाथ की तारीफ की...

 

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री पर सवाल उठाए और कहा कि अगर मैं गृहमंत्री होता तो यहां सब कुछ ठीक होता।

अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता

आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में पवन कल्याणा पंचायत राज, वन और पर्यावरण विभाग संभाल रहे हैं। उन्होंने एक सभा के दौरान अपनी ही सरकार की गृहमंत्री अनीता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई अपराध करता है तो उसमें कोई जाति या धर्म नहीं देखा जाता है आरोपी को सिर्फ और सिर्फ सजा मिलती है। वहीं उन्होंने पुलिस विभाग पर निशाना चाहते हुए कहा कि मैंने कई दफा पुलिस विभाग के लोगों को बताया है कि अपराधी किसी जाति और मजहब से नहीं होता है वह अपराधी होता है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए फिर आप ऐसे में जाती क्यों ढूंढते हैं? जब प्रदेश में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया तब आप जाती क्यों देख रहे हैं? आपने तो भारतीय संहिता की किताब में पड़ी क्या उसमें कहीं लिखा है कि अपराधियों की जाति को देखना होता है? उन्होंने कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दों, खासकर तिरुपति जिले में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद यह बयान दिया है।

पवन कल्याण ने यूपी सरकार की तारीख की

बताते चले कि पिथापुरम क्षेत्र के गोल्लाप्रोलु में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपनी सरकार की गृहमंत्री अनीता से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की अपील की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ जिस तरीके से अभियान चलाया। उसी तरीके से हमारे यहां भी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए। जिससे अपराधियों से अच्छे तरीके से निपटा जा सके। प्रदेश में आपराधिक मामले कम हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow