Jaunpur: फर्जी जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़, जलालपुर पुलिस ने 5 शातिर ठगों को दबोचा।
जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के पाँच सदस्यों
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 09 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 04 लैपटॉप बरामद किए हैं। मामला वादी रतन कुमार की तहरीर पर दर्ज हुआ था, जिसमें उनकी बेटी का प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज थमा दिए गए थे। सत्यापन में प्रमाणपत्र नकली निकला।
जांच में पता चला कि विनय यादव के गिरोह के सदस्य ग्राम पंचायत की आईडी जैसी पासवर्ड संरचना ट्राई कर लॉगिन करते थे और एनीडेस्क के जरिए स्क्रीन शेयर कर पासवर्ड जनरेट करते थे। इसके बाद वे फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठते थे।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर बनी दो टीमों ने कार्रवाई की। पहली टीम ने नहोरा सई नदी के पास से अंकित यादव उर्फ शुभम और राजकुमार उर्फ विक्की को तीन मोबाइल व तीन लैपटॉप सहित पकड़ा। दूसरी टीम ने बाकराबाद हाईवे तिराहे से राशिद, राजीव कुमार और अभिषेक गुप्ता को छह मोबाइल व एक लैपटॉप समेत गिरफ्तार किया। पांचों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?