Jaunpur: चेयरमैन आवास पर गोलीबारी: 4 आरोपी धरे, एक नाबालिग भी शामिल, 3 बाइक व हथियार जब्त।
नगर पंचायत मछलीशहर के अध्यक्ष अभय जायसवाल उर्फ सूरज के घर पर जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस
मछलीशहर (जौनपुर)। नगर पंचायत मछलीशहर के अध्यक्ष अभय जायसवाल उर्फ सूरज के घर पर जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मछलीशहर पुलिस व एसओजी गामा टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बाल अपचारी सहित चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तथा तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
बताया गया कि 23 फरवरी 2025 की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने चेयरमैन के घर पर तीन राउंड फायरिंग की थी। उस समय चेयरमैन घर के अंदर मौजूद थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस संबंध में थाना मछलीशहर में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय तथा एसओजी गामा टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 दिसंबर की रात कोटवां पुलिया से निर्देश सिंह उर्फ जुम्मन, हिमांशु मिश्रा उर्फ छोटू, कुशल मिश्रा और एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि एक लाख रुपये के लालच में चेयरमैन के घर फायरिंग की गई थी। पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी कई मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में दोषी भगोड़े लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से दबोचे गए, इस दिन लाए जाएंगे भारत।
What's Your Reaction?