Bihar News: पहले पुलिस वाले से लगवाया ठुमका, अब बिना हेलमेट के चलाई स्कूटी, पुलिस ने तेजप्रताप यादव के खिलाफ लिया एक्शन।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tejashwi Yadav) हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने होली ....

राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (Rashtriya Janata Dal Party) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर उनका चालान काट दिया गया। वही हिदायत दी गई कि नियमों का पालन किया जाए।
- तेजी से सुर्खियों में आ रहे तेज प्रताप यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने होली के कार्यक्रम के दौरान एक पुलिस वाले को जबरदस्ती डांस करने के लिए कहा था और उसने डांस भी किया था। उनकी इस हरकत के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। लेकिन फिर से एक बार उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर दिया। अबकी बार तेज प्रताप यादव सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए। तेज प्रताप यादव की कुछ तस्वीरे सामने आई है जिसमें वह स्कूटी चलाते हुए दिखाई दिए हैं और उनके सिर पर हेलमेट नहीं था। जब इन तस्वीरों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी तो ₹4000 का चालान काट दिया गया।
Also Read- Bihar News: पति ने पत्नी को प्रेमी से बात करने शुरू रोका, तो काट दिए प्राइवेट पार्ट, हुई मौत
- पुलिस वाले से कराया था डांस
तेज प्रताप यादव से जुड़ा एक मामला हाल ही में सामने आया था जब शुक्रवार को होली वाले दिन तेज प्रताप यादव होली का त्यौहार मना रहे थे। वह मंच पर बैठे हुए थे और माइक के जरिये एक पुलिस वाले को आदेश दे रहे थे कि वह डांस करें। इस दौरान पुलिसवाला तेज प्रताप यादव के आदेश को मानता है और ठुमका लगाने लगता है। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पुलिस प्रशासन हरकत में आता है और ठुमका लगाने वाले कांस्टेबल दीपक कुमार को निलंबित कर दिया जाता है। उनकी जगह पर दूसरे सिपाही को तैनात किया जाता है। बताते चलें कि इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होना है अगर इसी तरीके से तेज प्रताप यादव का रवैया बना रहता है तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
What's Your Reaction?






