बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
Amroha News: जिलाधिकारी ने कहा- बेटियों को बेहतर शिक्षा दें, ताकि वे देश की प्रगति में बन सकें भागीदार...
रिपोर्टर: एम हारिस
अमरोहा: जिला संयुक्त चिकित्सालय, अमरोहा में मंगलवार को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने की। इस अवसर पर नवजात बालिकाओं के जन्म की खुशी में उनके परिजनों को बधाइयां दी गईं और मिठाई, बेबी किट तथा मच्छरदानियां भेंट कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि बेटी के जन्म से परिवार में खुशियां आती हैं और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।
उन्होंने कहा कि समाज में लिंगानुपात को संतुलित करने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सशक्तिकरण के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने माताओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी, क्योंकि एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे की नींव रखती है।उन्होंने कहा, "बेटियों को जन्म से पहले और बाद में समान रूप से देखभाल की आवश्यकता होती है। पहले छह महीने तक उन्हें केवल मां का दूध ही दिया जाए, जिससे उनका शारीरिक विकास बेहतर हो सके।" साथ ही स्वच्छता के प्रति विशेष सावधानी बरतने पर भी बल दिया गया।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा बालिकाओं के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. भंडारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह ने भी माताओं व बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं और बालिकाओं का समय से टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही, महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई।
इस अवसर पर कुल 66 नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट, मच्छरदानी और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में ‘बालिका उपवन’ में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर, जिला प्रोबेशन कार्यालय सहित महिला कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?