जीएसटी सुधार से हर वर्ग को राहत, खपत व अर्थव्यवस्था को मिली रफ्तार, कम हुआ लोगों की जेब का बोझ - विधायक श्याम प्रकाश
एमएलसी अवधेश कुमार सिंह ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों से व्यापारी वर्ग को राहत मिली
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। एमएलसी अवधेश कुमार सिंह ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों से व्यापारी वर्ग को राहत मिली है। कारोबार में पारदर्शिता आई है और राजस्व प्रणाली मजबूत हुई है।
नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान के तहत बुधवार को स्वर्गीय प्रकाश चंद्र बाजपेई सभागार ब्लाक पिहानी मे भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्याम प्रकाश मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कुशी भइया, नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जीएसटी एडवोकेट सुनीत बाजपेई, व्यापारी अमित पांडे, प्रतिनिधि धर्मेश मिश्र, पंकज वैश्य,अध्यक्षता दिनेश लोहिया द्वारा हुई।
सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।अतिथियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास की भावना से व्यापारियों के हित में निर्णय लिए हैं। उपस्थित व्यापारी वर्ग ने कहा कि जीएसटी घटने से व्यापार में तेजी आई है, जिससे स्थानीय बाजारों में नया उत्साह देखा जा रहा है।
Also Read- Hardoi : हरदोई में बस की टक्कर से मौत के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
What's Your Reaction?