हरदोई: मझिला, पिहानी व अरवल थाने में 100 हिस्ट्रीशीटरों ने आमद लगाई, थाना प्रभारियों के सामने शपथ लेते नजर आए
पुलिस थानों पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की हाजिरी के क्रम में यह सभी शातिर अपराधी पुलिस थाने पहुंचे थे, जहां मझिला, पिहानी और अरवल थाने में प्रभारी निरीक्षकों के सामने कई हिस्ट्रीशीटर शपथ लेते नजर आए। उन्होंने अब यह तय कर लिया है कि किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे। था...
By INA News Hardoi.
थाना मझिला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 54, थाना पिहानी पुलिस द्वारा 20 और थाना अरवल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 26 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने पर बुलाकर उनको अपराध से दूर रहने व भविष्य में अपराध न करने की हिदायत दी। इन हिस्ट्रीशीटरों ने थाना प्रभारियों के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर इनके आसपास के इलाके में कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे। अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करेंगे।
पुलिस थानों पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की हाजिरी के क्रम में यह सभी शातिर अपराधी पुलिस थाने पहुंचे थे, जहां मझिला, पिहानी और अरवल थाने में प्रभारी निरीक्षकों के सामने कई हिस्ट्रीशीटर शपथ लेते नजर आए। उन्होंने अब यह तय कर लिया है कि किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे। थाने में हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी के दौरान यह सभी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
जहां सभी हिस्ट्रीशीटरों ने थाना प्रभारी से मिलकर जब अपने संकल्प के बारे में बताया, तब थाना प्रभारियों ने इन सभी हिस्ट्रीशीटरों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। थाना प्रभारियों ने भी पुलिस की तरफ से यह आश्वासन दिया कि अनावश्यक रूप से इन लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारियों ने इन सभी से बातचीत करने के बाद जांच-पड़ताल की, साथ ही इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि जानी। फिर उन्हें अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया।
What's Your Reaction?