Hardoi : हरदोई में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 25 मामलों में 43 अपराधियों को सजा

दोषियों को मिली सजा इस प्रकार है। हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास दिया गया। एक मामले में सवायजपुर थाने से तीन अपराधी हत्या और एससी/एसटी एक्ट के

Nov 2, 2025 - 21:40
 0  20
Hardoi : हरदोई में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 25 मामलों में 43 अपराधियों को सजा
हरदोई में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 25 मामलों में 43 अपराधियों को सजा

हरदोई पुलिस और अभियोजन विभाग की मजबूत पैरवी से अक्टूबर माह में विभिन्न अदालतों में 25 मामलों में कुल 43 अपराधियों को दोषी ठहराया गया। इनमें दो हत्या के मामलों में पांच अपराधियों को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत यह कार्रवाई हुई। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग सेल ने अदालतों में प्रभावी पैरवी की।

दोषियों को मिली सजा इस प्रकार है। हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास दिया गया। एक मामले में सवायजपुर थाने से तीन अपराधी हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषी ठहराए गए। बिलग्राम थाने के एक मामले में दो अपराधी हत्या के लिए आजीवन कारावास पाए। दुष्कर्म से जुड़े दो मामलों में एक अपराधी को 20 साल और दूसरे को सात साल की सश्रम कारावास की सजा हुई। एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में 10 साल और पांच साल की सश्रम कारावास की सजा मिली। अन्य मामलों में तीन से पांच साल तक की साधारण या सश्रम कारावास और जुर्माना लगाया गया। कुछ पुराने मामलों में जेल में बिताई अवधि को ही सजा मान लिया गया और छोटा जुर्माना लगाया गया।

पुलिस का कहना है कि मजबूत पैरवी से अपराधियों को जल्दी सजा मिल रही है। इससे अपराध करने वालों में डर बढ़ेगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

Also Click : Sitapur : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow