Hardoi : हरदोई पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत 96 गुमशुदा और अपहृत लोगों को सकुशल बरामद किया
पुलिस ने बताया कि ये मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे। इनमें ज्यादातर मामले धारा 87 बीएनएस के तहत थे। कुछ मामलों में धारा 137(2) बीएनएस, एससी/एसटी एक्ट और पो
हरदोई पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत अक्टूबर माह में कुल 96 गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारों से मिलाया। जनपद के सभी थानों पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने लगातार प्रयास कर गुमशुदा और अपहृतों को खोज निकाला। सभी मामलों में वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई।
पुलिस ने बताया कि ये मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे। इनमें ज्यादातर मामले धारा 87 बीएनएस के तहत थे। कुछ मामलों में धारा 137(2) बीएनएस, एससी/एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धाराएं भी लगीं। बरामदगी विभिन्न थानों से हुई। कोतवाली शहर से 8, कोतवाली देहात से 10, सुरसा से 6, बघौली से 5, कछौना से 2, बिलग्राम से 2, सांडी से 6, माधौगंज से 2, मल्लावां से 2, संडीला से 3, कासिमपुर से 6, अतरौली से 5, हरियावां से 7, टड़ियावां से 6, पिहानी से 4, बेनीगंज से 4, हरपालपुर से 1, बेहटागोकुल से 2, लोनार से 4, सवायजपुर से 2, मंझिला से 4 और पाली से 4 मामले शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन स्माइल का उद्देश्य गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों को जल्दी से जल्दी परिवारों तक पहुंचाना है।
Also Click : Sitapur : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई
What's Your Reaction?