हरदोई: कोथावां के सीएचसी कैंप में 70 महिलाओं ने कराई नसबंदी
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट:- शिवम गुप्ता
बेनीगंज: कोथावां मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी कैंप आयोजित किया गया। महिला नसबंदी कैंप में कुल 91 रजिस्ट्रेशन किए गए, जिसमें से 6 पोजटिव और 15 को हटा दिया दिया गया। कुल 70 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन हुआ। नसबंदी के लिए महिलाओं को आशा द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है। कैंप में सीएचसी अधीक्षक विपुल वर्मा व समस्त अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।
What's Your Reaction?