हरदोई: कथाव्यास द्वारा श्रीराम जन्म की कथा सुन भक्तिरस में डूबे श्रोता
कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है। अनिता शास्त्री ने कहा कि राजा दशर..
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट:- शिवम गुप्ता
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा कस्बा स्थिति चमरौधा टोला मे चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा मे ब्रहस्पतिवार शाम की बेला मे कथा व्यास अवध किशोर शास्त्री ने राम जन्म की कथा का वर्णन किया।राम के जन्म होते ही पंडाल में प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
उन्होंने भजन गा करके कहा कि तूने राम नाम ना लीनो, ना हरी नाम न लीनो, तूने भरी जवानी मे तु डूबके मरी जा रहे चुलु भर पानी मे जैसे कइ सुंदर सुंदर भजनो की प्रस्तुति कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। फिर कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था। भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया।
Also Read: हरदोई: कोथावां के सीएचसी कैंप में 70 महिलाओं ने कराई नसबंदी
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। राम कथा में पिता के प्रति मां के प्रति और भाई के प्रति प्रभु राम का जो स्नेह प्रेम रहा सदा सदा के लिए अमर है। अनिता शास्त्री ने कहा कि राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठ द्वारा श्रृंगी ऋषि से शुभ पुत्र कामेष्टि यज्ञ करवाते है।
यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर राजा दशरथ को खीर प्रदान करते हैं। जिसके बाद राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर देते है। उस खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है। इस अवसर पर सुशील अवस्थी,ओम प्रकाश गुप्ता,बल्ले, सतीश गुप्ता, अनिल गुप्ता, ओम प्रकाश वाजपेयी, मुकेश गुप्ता, विवेक शुक्ला सत्यम गुप्ता, रामनाथ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?