हरदोई: टेबल पर चरण रखकर आचरण सुधारने की नसीहत देते दिखे बीईओ

पूरा मामला जिले के शाहाबाद क्षेत्र का है, जहां के वायरल वीडियो में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा अपने ऑफिस की चेयर पर बैठे हुए नजर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों चरण ऑफिस की टेबल पर रखे हुए हैं और वह वहां उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा में सुधा....

Dec 19, 2024 - 23:15
 0  356
हरदोई: टेबल पर चरण रखकर आचरण सुधारने की नसीहत देते दिखे बीईओ

By INA News Hardoi.
कहा जाता है कि किसी को आचरण सुधारने की नसीहत देने से पहले अपना आचरण सही होना चाहिए, तभी उसका प्रभाव सामने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व पर अपनी छाप छोड़ता है लेकिन कुछ लोग समाज में ऐसे होते हैं कि उनका स्वयं का व्यक्तित्व जैसा भी हो, उन्हें परवाह नहीं लेकिन वे सामने वाले व्यक्ति को आचरण सुधारने का पाठ जरूर पढ़ाते हैं।कुछ ऐसा ही मामले हरदोई जिले से सामने आ रहा है, जिसमें एक खंड शिक्षा अधिकारी टेबल पर अपने 'चरण' रखकर शिक्षकों को 'आचरण' सुधारने की नसीहत दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। उधर शिक्षा विभाग की सफेदपोश इमेज पर इस मामले के सामने आ जाने से एक धब्बा जरूर लगा है।

Also Read: हैवानियत: महिला को पति, ससुर व देवर ने घसीट-घसीटकर पीटा, फंदा लगाकर मारने की कोशिश, एएसपी ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए

पूरा मामला जिले के शाहाबाद क्षेत्र का है, जहां के वायरल वीडियो में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा अपने ऑफिस की चेयर पर बैठे हुए नजर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों चरण ऑफिस की टेबल पर रखे हुए हैं और वह वहां उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा में सुधार की नसीहत दे रहे हैं। विदित हो कि जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सस्पेंड किये जा चुके हैं।

इसी बीच शिक्षा विभाग के मुलाजिम इस तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं। सर्वविदित है कि जिले में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है लेकिन हुक्मरान स्वयं के आचरण में बदलाव न करके शिक्षकों को सुधार करने की नसीहत दे रहे हैं। आखिर यह कैसे संभव है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow